Chief Minister Mr. Manohar Lal presented the state budget 2020-21 in Haryana Legislative Assembly.
Graphics
Event Video
Tweets
हरियाणा बजट 2020-21 पेश करने से पूर्व चंडीगढ़ में विभाग के अधिकारियों के साथ बजट की प्रतिलिपि की एक झलक।#DigitalIndia की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए आज टैब के माध्यम से बजट पेश करूँगा। प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है।#HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/t1Z5AFN4N3
— Manohar Lal (@mlkhattar) February 28, 2020
समाज के सभी वर्गों, अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचित विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं वाले सभी सांसदों व सभी विधायकों से व्यापक विचार-विमर्श करके बजट बनाने का मेरा संकल्प सफल हुआ है : CM#HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/lUHkmk7o7S
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
हरियाणा तो क्या, स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी भी प्रदेश में किसी भी वित्त मंत्री ने बजट से पहले सभी विधायकों से परामर्श नहीं किया है : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar#HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/sVNlG01Pvi
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
इस बार का बजट तैयार करने के लिए पूरे दो महीने तक कुल 8 बजट पूर्व परामर्श सत्र आयोजित किए गए हैं : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar#HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/a25U4VEdJ0
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
कुछ सुझाव एक जैसे थे और कई सरकार के सामान्य कामकाज के बारे में थे। कुल मिलाकर लगभग 300 से भी अधिक अलग-अलग सुझाव सीधे-सीधे बजट के बारे में थे : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar#HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/lWrq45k598
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
सदन के सभी विधायक विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं कि उन सबने मेरा मंतव्य समझा व अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं तक सीमित न रहकर राज्यव्यापी योजनाओं की कमियों व नई योजनाओं की आवश्यकता के बारे में मुझे अपने सुझाव दिए : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar#HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/arvqtPn50l
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
अपने प्रथम बजट को सदन के समक्ष प्रस्तुत करते हुए मेरे गर्व का कारण यह है कि विभिन्न विभागों की सभी योजनाओं के लिए धनराशि का आवंटन इस प्रकार किया है कि समाज के सभी वर्गों को इसका लाभ मिलेगा : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar#HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/EGPEwJiAwD
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
मैंने हर सुझाव पर मनन किया और मुझे खुशी है कि जो बजट मैं आज प्रस्तुत करने जा रहा हूँ उसमें 70 प्रतिशत से भी अधिक सुझावों के लिए मैं प्रावधान कर पाया हूँ : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar#HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/1dHhkJbUZM
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
मेरे हर्ष का एक बड़ा कारण यह भी है कि अक्टूबर 2019 के जनादेश से बनी हमारी सरकार के इस प्रथम बजट के माध्यम से दोनों सत्तारूढ़ दलों के संकल्प पत्रों के अधिकांश वादों का क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar#HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/4bysx7qNjG
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
वर्ष 2019-20 में भारत वर्ष की GDP वर्तमान मूल्यों पर 204.42 लाख करोड़ रु और हरियाणा की GSDP 8.32 लाख करोड़ रु रहेगी। इसका अर्थ यह है कि देश के 1.34% क्षेत्रफल और 2.09% जनसंख्या होने के बावजूद देश की GDP में प्रदेश का 4.07% योगदान है : CM श्री @mlkhattar#HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/qyUBoPAZyE
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
वर्ष 2019-20 के दौरान स्थिर मूल्यों पर भारत की आर्थिक वृद्धि दर 5% जबकि हरियाणा की आर्थिक वृद्धि दर 7.75% रहेगी : CM श्री @mlkhattar#HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/Dua8QvO3vo
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
हम राजकोषीय घाटे को 14वें वित्त आयोग द्वारा निर्धारित GDP की 3% की सीमा के अंदर रखने में सफल हुए हैं : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar#HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/8ZRpGuPoTm
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
वर्ष 2016-17 के ₹16653.84 करोड़ के पूंजीगत व्यय की तुलना में वर्ष 2018-19 में हमने पूंजीगत व्यय को दोगुना यानि ₹33246.11 करोड़ कर दिया : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar#HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/iP7gsw4rNL
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
1637 कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किए गए हैं, जिनके माध्यम से इस वर्ष 5,225 किसानों को रियायती दरों पर कृषि मशीनरी प्रदान की गई। किसानों के सक्रिय सहयोग से प्रदेश में फसल अवशेष जलाने की घटनाओं में काफी कमी आई है : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar#HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/JgNB04TIg2
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत पिछले 3 वर्षों में किसानों को क्लेम के रूप में ₹2097.94 करोड़ की राशि वितरित की गई है, जो बीमा कंपनियों को अदा किए गए ₹1672.99 करोड़ के प्रीमियम से अधिक है : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar #HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/pVZc2QWfQP
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
प्रदेश में बागवानी के तहत वर्तमान के 8.17% क्षेत्र को वर्ष 2030 तक दोगुना और बागवानी उत्पादन को बढ़ाकर तीन गुना करने का हमारा लक्ष्य है: मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar #HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/TJgHY6ZHMu
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
हम रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए खाद्य सामग्री को पैकिंग व ब्रांडिंग के साथ बिक्री हेतु वीटा एवं हैफेड की तर्ज पर राज्य भर में चिन्हित स्थानों पर 2000 आधुनिक बिक्री केंद्र स्थापित करेंगे: मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar #HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/E6aHFgIncY
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
बुनियादी ढांचे के विकास हेतु नाबार्ड की योजना के अन्तर्गत 52 राजकीय पशु चिकित्सालयों व 115 राजकीय पशुधन औषधालयों के भवनों का निर्माण किया जा रहा है: मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar #HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/isodaaYtQD
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
वर्ष 2020-21 से 'पशु संजीवनी सेवा' के माध्यम से पशु स्वास्थ्य सेवाएं पशुपालक के घर द्वार पर उपलब्ध करवाने के लिए मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां भी आरंभ की जाएगी: मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar #HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/ZVU85dTJGd
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृत्ति योजना के तहत 5वीं कक्षा में न्यूनतम 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए संचालित परीक्षा के आधार पर 6वीं, 7वीं और 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ₹1500 से ₹6,000 तक वार्षिक छात्रवृत्तियाँ देने का प्रावधान है : CM श्री @mlkhattar #HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/iGVhoc3dMs
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
टमाटर, प्याज, आलू, किन्नू,अमरूद, मशरूम, स्ट्राबेरी, अदरक, गोभी, मिर्च, बेबीकॉर्न, स्वीटकॉर्न की प्रोसेसिंग के लिए राज्य भर में चिन्हित फसल समूहों में बीसियों नई इकाइयां स्थापित की जाएंगी : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar #HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/3anBOmv6sa
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
वर्ष 2020-21 के बजट में तीन से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए सरकार की ओर से 4000 प्ले वे स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar#HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/JNJ87qenVj
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
अभी प्रदेश में 'बस्तामुक्त एवं अंग्रेज़ी माध्यम' के 418 प्राथमिक विद्यालय हैं। हमने ऐसे 1,000 और विद्यालयों की स्थापना उन गांवों में करने का निर्णय लिया है, जहां अभी दो से अधिक राजकीय प्राथमिक विद्यालय चल रहे हैं : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar#HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/kZDVM1n6JV
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
गौशालाओं में बेसहारा पशुओं के नियंत्रण व आश्रय प्रदान करने के लिए प्रावधान ₹30 करोड़ से बढ़ाकर ₹50 करोड़ किया है।
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
जिन गौशालाओं में बेसहारा पशुओं के आवास के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है उन्हें विकास एवं पंचायत विभाग गौचरांद भूमि देगा : CM @mlkhattar#HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/p5jI2SqSaZ
उन सभी 1487 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों, जहां पर विज्ञान संकाय उपलब्ध है, को वर्ष 2020-21 में स्मार्ट विद्यालयों में परिवर्तित किया जाएगा : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar#HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/e9xl1it1qi
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
प्रदेश का पहला सहकारी टेट्रा- पैक संयंत्र स्थापित किया जाएगा ताकि तरल दूध, फलों के रस व फर्मिंटिड दुग्ध उत्पादों की आधुनिक पैकिंग की जा सके।
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
सहकारी विभाग हेतु बजट अनुमान 2020 -21 के लिए ₹1343.94 करोड़ आवंटित करने का प्रस्ताव करता हूं : सीएम श्री @mlkhattar #HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/onADpKhu7A
‘मध्याह्न भोजन योजना‘ के तहत सप्ताह में एक दिन बेसन लड्डू/पिन्नी और सप्ताह में तीन दिन के बजाय अब बच्चों को प्रतिदिन दूध उपलब्ध करवाया जाएगा : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar pic.twitter.com/d7v4fo9vQj
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020
वर्ष 2020-21 में ही सभी राजकीय विद्यालयों में बच्चों के पीने के लिए R.O से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। चरणबद्ध तरीके से सौर पैनल भी हर विद्यालय में उपलब्ध करवाए जाएंगे : सीएम श्री @mlkhattar #HaryanaBudget2020 pic.twitter.com/GMk5UpPdCF
— CMO Haryana (@cmohry) February 28, 2020